मैजिक टेम्पो यूनियन एवं ऑटो यूनियन द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत रैली निकाल कर अभियान मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया रतलाम मैजिक टेम्पो यूनियन एवं ऑटो यूनियन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत आज दिनांक 19/07/2025 को रैली निकाल कर अभियान मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसमे ट्रैफिक पुलिस के DSP आनंद सोनी, ट्रैफिक थाना प्रभारी नीलम चोंगाड, ट्रैफिक सूबेदार परमार एवं मैजिक टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार जैन (लाला) अपने साथियों और ऑटो यूनियन के अकिल खान अपने साथियों के साथ उपास्थि होकर इस "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान मे उपास्थि रहे |