.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

हनुमान ताल पर बेलपत्र, शीशम, जामुन,कटहल,नीम आदि के ५१ पौधे लगाए गए तथा ८० फिट रोड पर नव निर्मित डिवाइडर पर फूल एवं पत्तीदार पौधे लगाए।

पौधारोपण अभियान  बैरवा समाज एकता संगठन, रतलाम द्वारा शहर को हरा भरा रखने का संकल्प लेकर शहर के विभिन्न भागों में किए जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत हनुमान ताल पर बेलपत्र, शीशम, जामुन,कटहल,नीम आदि के ५१ पौधे लगाए गए तथा ८० फिट रोड पर नव निर्मित डिवाइडर पर फूल एवं पत्तीदार पौधे लगाए। इस अवसर पर समाज के  बी.पी.बंशीवाल,  राजेश टटावत,  रामावतार वर्मा, रमेश गोमे,  जगदीश मेहरा,  प्रेमसिंह चरावण्डे, ओमप्रकाश चावंड,  मनोहर लाल मरमट,  रविन्द्र रमन,  रविन्द्र कुमार लोदवाल, कुमारी भूमि लोदवाल आदि उपस्थित थे। इस पौधरोपण कार्यक्रम में नन्ही बालिका भूमि लोदवाल ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिलाध्यक्ष  रमेशचन्द्र मरमट के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में जवाहर नगर स्थित डाक्टर भीमराव अम्बेडकर मांगलिक भवन के सामने सड़क किनारे छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post