.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

नागपंचमी पर तीन दिवसीय महोत्सव

नागपंचमी पर तीन दिवसीय महोत्सव

रतलाम । श्रावण मास मे नाग पंचमी पर्व पर दिनांक 27,28, 29 जुलाई को शिव शक्ति वासुकी धाम, स्नेह नगर 80 फिट रोड पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 27 जुलाई रविवार को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा का आयोजन संस्कार ऋषि दिनेश व्यास घटवास के मुख्य सानिध्य ने होगी उसी दिन रात्रि मे 7.30 बजे से रात्रि कीर्तन आयोजित किया गया है दिनांक 28 जुलाई सोमवार को प्रात् 8 बजे सहास्त्र धारा अभिषेक ओर रात्रि मे 8 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया गया है साथ हि दिनांक 29 जुलाई मंगलवार को नाग पंचमी के दिन बॉम्बी पूजन प्रातः 8 बजे, यज्ञ प्रातः 11 बजे से पूर्णाहुति दोपहर 4 बजे से ओर महाआरती व भंडारा 5 बजे से आयोजित किया जा रहा हैआयोजन समिति के अध्यक्ष चेतना पाटीदार, आदित्य डागा, हेमंत मुणत, भगवती शंकर रावलबप्रदीप रस्से अलोक सिंह पवार सत्यनारायण राठौड़ मांगीलाल पांडे,हेमंत बैरागी रजत सिंह पवार करण पाटीदार ने सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है की उक्त कार्यक्रम मे सम्मलित होकर बाबा की पूजन का लाभ लेवें

Post a Comment

Previous Post Next Post