27 जुलाई रविवार को राज्य शिवसेना द्वारा शिव महाआरती का आयोजन ।(उप्पुराम न्यूज़) रतलाम विंध्यवासिनी सिटी कनेरी रोड पर शिव महाआरती का आयोजन राज्य शिवसेना द्वारा किया जा रहा है रतलाम की धर्म प्रेमी जनता शाम को 5:00 बजे इस महाआरती में सम्मिलित होकर महाआरती का धर्म लाभ लेवे महाआरती के पावन आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राज्य शिवसेना मध्यप्रदेश राहुल पाल करेंगे कार्यक्रम के आयोजक रतलाम जिला अध्यक्ष कमल सिंह राठौड़ युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजेश लिंबोदया जिला संयोजक आत्माराम मसार हेमेंद्र बोरासी नारायण डिंडोर करेंगे !!