.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

जैन समाज की वरिष्ठ सुश्राविका, धर्मनिष्ठ ,तपस्वी श्रीमती शांति देवी यति का 108 वर्ष की आयु में निधन

जैन समाज की वरिष्ठ सुश्राविका, धर्मनिष्ठ ,तपस्वी  श्रीमती शांति देवी यति का 108 वर्ष की आयु में निधन (ताल --ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा ) जैन समाज (यति परिवार)की वरिष्ठ धर्मनिष्ठ, तपस्वी,सुश्राविका , अनुशासन प्रिय, परिवार को एक कड़ी में पिरोते रखने वाली श्रीमती शांति देवी का 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे नगर के प्रसिद्ध शिक्षक स्वर्गीय  कन्हैयालाल यति की धर्मपत्नी थीं । श्रीमती यति अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गयीं हैं।उनकी अंतिम यात्रा पटवारी गली से निकली ।उनका अंतिम संस्कार चंबल तट पर किया गया। जहां उनके पुत्र विमल कुमार यति ,प्रकाश यति ,नरेंद्र कुमार यति ,एवं हेमेंद्र यति ने उन्हें मुखाग्नि दी। बसंती लाल यति ,अनिल जैन,अभय मूणत, संजय गुप्ता, विनोद कुमार शर्मा, राजेश शर्मा , गोविंद त्रिवेदी,सहित उपस्थित विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने स्वर्गीय श्रीमती यति को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा को शांति प्रदान करने एवं परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post