.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

कृषि साख सेवा सहकारी संस्था जमुनिया शंकर के श्री शर्मा हुए सेवा निवृत्त - से नि संस्था महासंघ द्वारा 51000की राशि का चेक भेंट किया गया

कृषि साख सेवा सहकारी संस्था जमुनिया शंकर के श्री शर्मा हुए सेवा निवृत्त - से नि संस्था महासंघ द्वारा 51000की राशि का चेक भेंट किया गया(ताल --ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) आज दिनांक 30.9.2024 सोमवार को संस्था जमुनिया शंकर के सहायक प्रबंधक  भेरूलालज शर्मा के सेवानिवृत होने पर भगवान मनुनिया महादेव मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ब्लॉक ताल के अध्यक्ष  शांतिलाल परमार सचिव मनोज कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा  भेरूलाल शर्मा को शाल श्रीफल एवं प्रशंसा पत्र के साथ 51000 की राशि का चेक कर्मचारी महासंघ ब्लॉक ताल द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।भेरूलाल जी शर्मा के सेवानिवृत होने पर उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की  शर्मा बहुत ही साधारण स्वभाव के व्यक्ति है उनके कार्यकाल में संस्था कार्यक्षेत्र के सभी कृषको के साथ बहुत ही अच्छे संबंध रहे एवं सेवा सहकारी संस्थाएं कर्मचारी संघ के सभी साथी कर्मचारियों के साथ आपने काम किया। और अपने कार्य शैली से सभी कर्मचारियों को समय-समय पर अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक हुकुमचंद  टाक असिस्टेंट मैनेजर  अविनाश भावसार, सुपरवाइजर फकीर चंद कटारिया, संस्था प्रबंधक कारूलाल सांवरिया, मनीष मेहता, अश्विन गौर, पंकज जोशी एवं संस्था कर्मचारी  रघुवीरसिंह सिसोदिया, रणवीरसिंह सोलंकी, गोपाल दास बैरागी, दिनेश सूर्यवंशी, कैलाशचंद राठौर, ऋषि दास बैरागी, राजेंद्र सिंह, सरदार सिंह देवड़ा, गोपाल पोरवाल, सुरेंद्र पाल सिंह, जुझार सिंह चंद्रावत, अशोक मालवीय, दिनेश राठौर, दशरथ सिंहजी, ईश्वरलाल पाटीदार, बंसीलाल सोनी, गोपाल दास बैरागी, रवि सोनी, भंवर दास बैरागी, अजय चंद्रवंशी, भेरुलाल पवार, माधव मकवाना, संजय प्रजापत, प्रकाश चंद्र गुजराती, चेतन पांचाल, सचिन भट्ट, दिनेश धाकड़, मुकेश पाटीदार, चंद्र सिंह चौहान, ललित पाटीदार, कांतिलाल शर्मा, नारायण सिंहजी, लाल सिंह शतावत, ललित पांडया, विनोद पाटीदार, बंटू सिंह, अनिल शर्मा, सुभाष शर्मा, घनश्याम धनगर, गोपाल प्रजापति, संजय गोयल, श्याम सिंह, भारत सिंह, नागेश्वर पाटीदार, कुलदीप सिंह, शिवनारायण शर्मा, प्रदीप पाठक, गोपाल आंजना, भंवर प्रजापत, खारवा ब्रांच से समिति प्रबंधक रमेश चंद्र  प्रजापति संस्था कर्मचारी राजेंद्र मण्डवरा, कन्हैयालाल प्रजापति पवन राठौड़, राधेश्याम राठौड़, हेमराज प्रजापति, जितेंद्र डाबी आदि कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  सचिन भट्ट एवं आभार  जगदीश चंद्र शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम पश्चात् सहभोज का आयोजन भी किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post