.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय महाविद्यलयलय ताल में अनेक कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय महाविद्यलयलय ताल में अनेक कार्यक्रम आयोजित (ताल --ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय ताल जिला रतलाम में स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच विभिन्न गतिविधियों काआयोजन किया जा रहा हैं l प्राचार्य प्रोफ़ेसर राजेश मईड़ा और कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भारत सिंह मईडा की अगुवाई में सर्वप्रथम सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर गाजर घास का सफाया किया गया l तत्पश्चात स्वभाव और संस्कार स्वच्छता की शपथ दिलाई गई l और संगोष्ठी का आयोजन किया गया l वही दूसरे आयोजन में निबंध, भाषण तथा तीसरे आयोजन में चित्रकला,रंगोली एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया l इन सभी आयोजनों में  रघुवीर सिंह राणा, जावेद अहमद रैशी, श्रीमति मनस्विनी मुकुल,  विकास जैरिया और  त्रिभुवन प्रसाद चौधरी का सहयोग भी सराहनीय रहा हैं सभी आयोजनों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रवीना राठौर, ललिता चौधरी, ऋतूकुंवर, पंकज मोदी, नवीन सेन,दिव्या धाकड़, मुस्कान प्रजापत, कालूनाथ, मोना बैरागी, शाहिदा, ईशा कुमावत, पिंकी कछावा, कृष्णपाल प्रजापत. गोवर्धन चंद्रवंशी, अर्पिता - निकिता धाकड़, चंचल पांचाल, लखन शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक सहभागिता कर रहे हैं l

Post a Comment

Previous Post Next Post