.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

वार्ड स्तर पर घर-घर कचरा संग्रहण एवं पृथ्क्करण हेतु जागरूकता संवाद एवं मेरा घर स्वच्छ घर अभियान का आयोजन

जावरा। भारत सरकार द्वारा संचालित दिनांक 14 सितम्बर से 1 अक्टुबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर शासन निर्देशानुसार नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के सक्रिय सहयोग से बडे स्तर पर सफाई अभियानों आदि अन्य जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में नपा अध्यक्ष  अनम मो. युसूफ कड़पा, नपा उपाध्यक्ष  सुशील कोचट्टा, नपा सीएमओ  दुर्गा बामनिया, सभापति स्वच्छता विभाग  यास्मीन इमरान कबाड़ी के नेतृत्व में आज दिनांक 20.09.2024 को वार्ड स्तर पर घर-घर कचरा संग्रहण एवं पृथ्क्करण हेतु जागरूकता संवाद एवं मेरा घर स्वच्छ घर अभियान का आयोजन पुनम विहार, शास्त्री कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी आदि अन्य कॉलोनियों में किया गया। जवाहर बाल उद्यान में वेस्ट टु आर्ट अभियान संचालित किया गया तथा शंकर मंदीर  पुल बाजार पर जागरूकता हेतु विशेष सफाई श्रमदान का आयोजन भी किया गया साथ ही नगर पालिका जावरा द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपना सहयोग प्रदान करे। प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक लोकेश कुमार विजय, प्रभारी लिपिक  दशरथ चौहान, एनजीओ क्लीन इंडिया प्रोजेक्टर अदनान खान व टीम के सदस्य आदि अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post