.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

शासकीय महाविद्यालय ताल में छात्र, छात्राओं को भारतीय ज्ञान परम्परा से अवगत कराने हेतु एक दिवसीय गरबा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

शासकीय महाविद्यालय ताल में छात्र, छात्राओं को भारतीय ज्ञान परम्परा से अवगत कराने हेतु एक दिवसीय गरबा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया(ताल --ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा ) शासकीय महाविद्यालय ताल में बुधवार को गरबा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। नवरात्रि के अवसर पर तय सांस्कृतिक एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर मनस्विनी मुकुल के निर्देशन में एक दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। भारतीय ज्ञान परंपरा से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाने के लिए यह कार्यक्रम करवाया गया l 

    कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश मईड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई l छात्र-छात्राओं को उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात छात्राओं  ने माता रानी के भजनों पर पारंपरिक तरीके से गरबा की प्रस्तुति दी। 

     कार्यक्रम में प्रो राजेश चौहान, प्रो रघुवीर सिंह राणा एवं डॉ मनस्विनी मुकुल ने निर्णायक गण की भूमिका निभाई।  विकास जरिया, डॉ जावेद अहमद ऋषि,  बृजेश हिरवे,  जितेंद्र दीक्षित एवं  दिलीप सिंह डोडिया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन  त्रिभुवन प्रसाद चौधरी ने किया। 

    छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l ईशा, पिंकी, महक,शिवानी, बुलबुल, नैना, पायल, अमिताभ, पूजा, सपना,सेजल,आयुषी, लखन, हर्ष, जगदीश, पवन शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। आभार डॉक्टर मनस्विनी मुकुल ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post