निगम वाहनों पर लगाये मतदाता जागरूकता के स्टीकर
रतलाम 9 मई । लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई 2024 सोमवार को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिए नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन के स्टीकर लगाये गये ।
इस अवसर पर प्रभारी उपायुक्त करूणेश डण्डोतिया ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
Tags
लोकल समाचार
