.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को

कलेक्टर  बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण

मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे

रतलाम 12 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर 13 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र बाथम के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान का समय प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके पूर्व 12 मई को मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। ग्रामीणों तथा शहरी नागरिकों द्वारा मतदान कर्मियों का ढोल-ढमाके हार-फूल से स्वागत किया गया।

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत रतलाम जिले में 11 लाख 4 हजार मतदाता हैइनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 51 हजार 180 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 52 हजार 208 है। जिले में र्निविध्ननिष्पक्षशांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। लगभग 4 हजार सुरक्षा बल एवं पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें मेघालय से दो एसएफ कम्पनियांसीआरपीएफ की एक कम्पनीम.प्र. की चार एस.ए.एफ. कम्पनियों के अलावा छतरपुर से जिला पुलिस बल और होमगार्ड तथा राजस्थान से 700 होमगार्ड्स का बल आया है। मतदान के पश्चात् स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए बी.एस.एफ. की एक कम्पनी तैनात की गई है।,

इसके अलावा लगभग 1300 विशेष कर्तव्यस्थ पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए 21 फ्लाइंग स्क्वायड दल तथा 24 स्थैतिक निगरानी दल कार्य कर रहे हैं। मतदान दिवस पर 122 सेक्टर अधिकारी तथा 113 सेक्टर पुलिस अधिकारी भी सतत भ्रमण पर रहेंगे। जिले के 310 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक संवेदनशील मतदान केन्द्र पर चार सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post