.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

ठाकुर बने जिला खेल अधिकारी

ठाकुर बने जिला खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग रतलाम के जिला खेल अधिकारी के पद पर दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने जॉइन किया ठाकुर पूर्व में जिले के विभिन्न संघटन और खेल एसोसियेशन के अध्यक्ष और सचिव जैसे पदों पर कार्यरत हैं साथ ही उनके जिले के इस पद पर आने से रतलाम जिले के खेल प्रतिभाओं को लाभ होगा और नए आयाम रचेगा साथ ही नई पहचान दिलाएँगे आपके जिला खेल अधिकारी बनने पर खेल जगत में उत्साह का माहौल है जिले के विभिन्न खेल संघटन द्वारा ठाकुर का अभिनंदन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post