शस्त्र कला, मलखंभ के अद्भुत करतबों के साथ निष्ठा दुर्गा वाहिनी की महिला पहलवानों के साथ निकलेगें जवाहर व्यायामशाला के पहलवान
उप्पुराम न्यूज़ पोर्टल रतलाम कुश्ती जगत एवं रतलाम नगर की जानी मानी हस्ती जवाहर व्यायामशाला के संस्थापक पूर्व रतलाम केसरी स्व नारायण जी पहलवान द्वारा विगत 40 वर्षों पूर्व से अनंत चतुर्दशी पर्व पर झांकी, अखाड़े मलखंभ शस्त्र कला का नेतृत्व करते हुए रतलाम नगर की धर्म प्रेमी जनता को सौगात प्रदान की गई। परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी जवाहर व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा विशाल चल समारोह मलखंभ , अखाड़ों एवं झांकी के साथ निकाला जाएगा झांकी में इस वर्ष अद्भुत भगवान श्री राम जी द्वारा कराए अश्वमेघ यज्ञ का दृश्य दिखाया जाएगा । अखाड़े के संरक्षक दौलत पहलवान, सुरेश जाट, संचालक वैभव जाट (सन्नी पहलवान), गौरव जाट के निर्देशन में हजारों की संख्या में पहलवान , सैकड़ों की संख्या में निष्ठा दुर्गावाहिनी की महिला पहलवान शस्त्र कला के प्रदर्शन के साथ निकलेगी साथ ही मलखंभ के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा भव्य चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो पर उत्साहपूर्वक निकाला जाएगा । उक्त जानकारी जवाहर व्यायामशाला के सचिव राजीव रावत ने प्रदान की ।