.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

आखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा देने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।

आखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को  सुरक्षा देने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।

उप्पुराम न्यूज़ रतलाम। समाजसेवी एवं दलित नेता आखिल भारतीय मालवीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है इसको लेकर रतलाम के आखिल भारतीय बलाई महासंघ के समाजजनो ने ज्ञापन देकर उनकी सुरक्षा की मांग की। आखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 11 अगस्त को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में आयोजित समरस्ता बोद्धिक समारोह में भाषण दिया था उस भाषण के कुछ अंशो को तोड़ मरोड़कर एक वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा सोशल मिडिया पर परमार को धमकी दी कहा है कि उनके सिर को तन से जुदा कर दिया जायेगा इस धमकी का आखिल भारतीय बलाई महासंघ के प्रदेश भर के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया है इसी तारतम्य में आखिल भारतीय बलाई महासंघ की रतलाम इकाई द्वारा आज वरिष्ठ अध्यक्ष बबलु दशोरिया के नेत्रत्व में समाजजन कलेक्टोरेट पहूंचे और उन्होने जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया समाजजनो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सुरक्षा देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन के नायब तहसीदार रामचन्द्र पाण्डे को सौपा। यह जानकारी जिला सचिव गोर्वधन चैहान ने दी।ये रहे उपस्थित  बबलु दशोरिया (वरिष्ठ जिलाध्यक्ष), गोर्वधन चैहान (जिला सचिव) शंकरलाल मालवीय (कोषाध्यक्ष) सुरेश मालवीय (महासचिव) जितु मालवीय (युवा जिलाध्यक्ष) निर्मल मालवीय (शहर अध्यक्ष) कन्हैयालाल परमार (सलाहकार) शंकरलाल परमार (सलाहाकर) रामचन्द्र सोनार्थी (सलाहकार) अशोक सोलंकी (अध्यक्ष) बद्रीलाल मालवीय (उपाध्यक्ष) सहित हिरालाल मालवीय, अक्षय मालवीय, राजेश सोलंकी, देवेन्द्र मालवीय, तुलसीराम मालवीय, प्रकाश नागदीया, हिम्मत मालवीय, सावन मालवीया, करण मालवीय, मुकेश मालवीय, दिलीप नागदिया, मोहन सोलंकी, देवेन्द्र मालवीय, सुमित मालवीय सहित समाजजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post