उपपुराम न्यूज़: रतलाम प्रकाश खुशियां एवं एकता का महापर्व दीपावली के पावन पर्व के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह गहलोत मित्र मंडल द्वारा संस्था की नई शुरुआत के सहयोग से दो बत्ती चौपाटी फुटपाथ एवं पोलो ग्राउंड के पीछे झोपड़ियों में निराश्रित जरूरतमंद भाइयों को मिठाई वितरित कर पर्व की बधाई देकर पर्व की खुशियां बाँटी इस अवसर पर पूर्व पार्षद इक्का बेलुत विनोद राठौड़ जोऐब आरिफ समरथ पाटीदार हिम्मत जेथवार चंदन राठौड़ पंकज राठौड़ राजेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।