.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

निराश्रित जरूरतमंद भाइयों को मिठाई वितरित कर पर्व की बधाई दी।

उपपुराम न्यूज़:  रतलाम प्रकाश खुशियां एवं एकता का महापर्व दीपावली के पावन पर्व के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह गहलोत मित्र मंडल द्वारा संस्था की नई शुरुआत के सहयोग से दो बत्ती चौपाटी फुटपाथ एवं पोलो ग्राउंड के पीछे झोपड़ियों में निराश्रित जरूरतमंद भाइयों को मिठाई वितरित कर पर्व की बधाई देकर पर्व की खुशियां बाँटी इस अवसर पर पूर्व पार्षद इक्का बेलुत विनोद राठौड़ जोऐब आरिफ समरथ पाटीदार हिम्मत जेथवार चंदन राठौड़ पंकज राठौड़ राजेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post