.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

परिवर्तन संस्था का प्रिंस होटल में आयोजित हुआ प्रथम जिला अधिवेशन।

परिवर्तन संस्था का प्रिंस होटल में आयोजित हुआ प्रथम जिला अधिवेशन।

(उप्पुराम न्यूज़ उपेंद्र पाटोदिया  9926809786) परिवर्तन संस्था भारत की मध्यप्रदेश  टीम द्वारा सैलाना रोड स्थित रतलाम के प्रिंस होटल में आयोजित हुआ प्रथम जिला अधिवेशन जिसका संचालन प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार कछोटिया  ने किया तथा अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी  ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर  की गरिमामई उपस्थिति रही। अधिवेशन का प्रारंभ बाबा साहेब आंबेडकर के सम्मुख पुष्प अर्पित कर संस्था के समूहगान के साथ हुवा। विषयगत प्रबोधन देते हुवे अधिवेशन में पधारे मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर  ने कहाकि आजादी के 79 वर्ष बाद भी हमारे समाज पर अत्याचार शोषण और हकमारी जारी है आज भी हमें पग पग पर देश में अपमानित किया जाता है और आगे बढ़ने के हक से वंचित किया जाता है जबकि समाज में हजारों संगठन और नेता है दरअसल ये हजारों संगठन और नेता ही समाज के बिखराव और दुर्दशा का कारण बने हुवे इन्हीं की वजह से समाज शक्तिहीन और पिछड़ेपन का शिकार है क्योंकि ये अधिकांश संगठन निरुद्देश्य है ना इनकी कोई विचारधारा है, ना रोड़मैप है, ना कोई बड़ा लक्ष्य वहीं इन संगठनों के नेता अनट्रेंड है इनके पास ना संगठनात्मक समझ है ना ही अध्ययन तथ्य तर्क और सामाजिक ईमानदारी का चरित्र है। इन्हें यह मालूम ही नहीं है कि हमारी समस्या क्या है तब ये समाधान कैसे दे सकते है ? सच तो ये है कि हमारी समस्या राष्ट्रव्यापी है और ये समाधान क्षेत्रीय आधार पर बने निरुद्देशी अकर्मण्य छोटे छोटे संगठन द्वारा करना चाहते है जो संभव ही नहीं है। आगे चौ0 साहब ने कहाकि मै मेरे समाज को देश में शिक्षा, प्रशासन, सत्ता और व्यापार में भागीदारी बनाना चाहता हूं ये तभी संभव है जब राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एकजुटता घटित होगी, इसके लिए राष्ट्र स्तर पर ट्रैंड मिशनरी नेतृत्व एवं विजनरी संगठन तथा समता समानता बंधुत्व की अंबेडकरवादी विचारधारा को समाज में स्थापित किया जाए। इसलिए आप का आह्वान करता हूं कि राष्ट्रीय स्तर पर एक नेतृत्व, एक संगठन और एक विचारधारा का अनुशरण कीजिए इसी मार्ग से समाज के सभी दुखों का अंत और समाज का सर्वांगीण विकास होगा। जिला अधिवेशन को विशिष्ट अतिथि प्रदेश कॉर्डिनेटर रामचंद्र चौहान, उपाध्यक्ष रमेशचंद्र चौहान, महासचिव सुरेश गौरान, प्रचार सचिव कमलेंद्र धौलपुरिया एवं महिला नेत्री सोनाली बोयत ने भी संबोधित किया।  श्याम डागर, विष्णु देव कंडारे, शैलेन्द्र मेहना, अजय चावरे, संजय फतरोड, विजय सिरसिया, दिनेश छपरी, अरुण भैरवे, ओ पी चौहान, गणेश चंद्र चावरे, महेंद्र प्रताप  गाचले, राजेंद्र सोनोने आदि सैकड़ों स्त्री पुरुष शामिल हुवे।

Post a Comment

Previous Post Next Post