.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

रतलाम | कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद दीनदयाल नगर से शहर में वाहन रैली के रूप जनसंपर्क की शुरुआत

रतलाम | कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद दीनदयाल नगर से शहर में  वाहन रैली के रूप  जनसंपर्क की शुरुआतशाम को दीनदयाल से की। दीनदयाल नगर से वाहन रैली के रूप में दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड, आबकारी चौराहा, हॉट रोड, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, घास बाजार, डालू मोती बाजार, पैलेस रोड, मोचीपुरा, सैरानीपुरा, आनंद कॉलोनी होते हुए दो बत्ती, राम मंदिर से अलकापुरी पर समापन हुआ।कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के आगे कार्यकर्ता व पदाधिकारी दो पहिया वाहनों से चल रहे थे तो पीछे खुली जीप में कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया के साथ शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, पारस दादा सकलेचा, प्रकाश प्रभु राठौड़, भी खड़े रहे।मतदाताओं से रूबरू होने के साथ ही भूरिया ने सेवा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि जरूरतमंदों के हक के लिए कांग्रेस ने हमेशा से लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी। प्रदेश महामंत्री यास्मीन शैरानी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, महिला सेवादल अध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, प्रवक्ता जोएब आरिफ, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, गणेश यादव, सचेतक आशा रावत, सय्यद वुसत, वरिष्ठ पार्षद वहीद शेरानी, नासिर कुरेशी, सतीश पुरोहित ,राकेश झालानी, रजनीकांत व्यास, महीप मिश्रा, राजीव रावत, विशाल डांगी, रामचंद्र धाकड़, शांतु गवली, शीतल सेन, अमर सिंह शेखावत, संगीता काकरिया, हितेश पेमाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मेहमूद शेरानी, प्रदीप राठौड़, राजेश प्रजापत, कविता महावर, निलेश शर्मा, शाबीर हुसैन, फखरुद्दीन मंसूरी, आदि के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे !

Post a Comment

Previous Post Next Post