गर्मियों में बाटी मटकिया और वृद्ध जनों को करवाया भोजन रतलाम आज दिनांक के साथ में 2024 मंगलवार को वैशाख महीने की अमावस्या के उपलक्ष्य में वृद्ध जनों को ठंडा पानी की छोटी मटकीयो का वितरण प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वाघेला गोसेवा जीव दया समिति द्वारा को रोटी गाड़ी से जुड़े गो भक्तों के सहयोग से वैशाख माह की अमावस्या के पावन पर्व पर अन्नपूर्णा वृद्ध आश्रम लक्कड़पीठा व ईश प्रेम बस्ती के वृद्ध जनों को ठंडे पानी की छोटी मटकियों का वितरण किया गया ।
वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री रमाकांत जी शुक्ला की पुण्यतिथि पर श्री अन्नपूर्णा वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों को उनकी पसंद का खाना खिलाया गया ।आज के आयोजन में हमारे समिति प्रमुख दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया, कैलाश सोमानी, महावीर सिंह शक्तावत ,प्रहलाद सिंह राठौड़, शकुंतला सिसोदिया, श्यामा वाघेला कृष्णा कुमारी, विमला शुक्ला, राधिका राठौर, रक्षा मिश्रा व अन्य सहयोगियों द्वारा वाहन सेवा की गई।
Tags
लोकल खबर