दीनदयाल नगर के दो उद्यान होगें विकसित महापौर प्रहलाद पटेल ने किया कार्य का भूमि पूजन रतलाम 4 जून । वार्ड क्रमांक 20 दीनदयाल नगर ए व डी सेक्टर के उद्यानों को विकसित करने के कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, क्षेत्रिय पार्षद संगीता सोनी व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीनदयाल नगर ए व डी सेक्टर के उद्यानों को विकसित करने कार्य 15 लाख की लागत से किया जायेगा जिसमें पेवर ब्लॉक, कुर्सी, गेट इत्यादि का कार्य किया जायेगा उद्यानों को विकसित करना नगर निगम का कार्य है किन्तु इन्हे सहेजना रहवासियों का कार्य है इस हेतु रहवासी उद्यानों को सहेजने हेतु आगे आयें साथ ही पर्यावरण सुधार हेतु इस वर्षा ऋतु में पौधा रोपण अवश्य करें निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान निगम परिषद विकास कार्य करवाने के साथ ही उद्यानों को विकसित करने का भी कार्य कर रही है उद्यानों को हरा-भरा रखना हम सबका दायित्व है इस हेतु नागरिक पुरी जिम्मेदारी से उद्यानों की देखभाल करें इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र चौहान, सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर के अलावा नरसिंह चौहान, यशवंत, अखिलेश, धीरज बोहरा, जितेंद्र वर्मा, भवंरलाल, मूलचन्द, बंशीलाल बैरागी, अशोक चत्तर, गिरिराज सोनी, विशाल कुमावत , सचिन पालीवाल, प्रहलाद सोलंकी , मुकेश परमार अनवर खान, हिम्मत मोयल, ब्रजेश त्रिवेदी, बद्रीलाल पालीवाल, दिलीप जैन,डॉक्टर दिलीप सोनी, विपिन पुंगलिया, अनुराधा, रमा जैन, हंसा चौहान, प्रवीण शर्मा, नितिन तिवारी, गणपत शर्मा, शिखा सोनी, सीमा भार्गव, शंकरलाल झाला, संजय सोनी, विशाल जैन, संदीप सोनी सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
Tags
लोकल खबरे