*नगर विधायक के मौन से उनका असली पूंजीवादी चेहरा उजागर*
*सत्ता के नशे में महापौर को गरीबों का शोषण नहीं करने देंगे*
*बाजार बैठक वसूली हर हाल में नहीं होगी*
रतलाम बाजार बैठक वसूली की भोपाल से जांच के आदेश भाजपा के ताबूत में कील साबित होगी सत्ता और बहुमत के नशे में महापौर को गरीबों का शोषण नहीं करने देंगे बाजार बैठक वसूली के नाम पर नगर निगम की रंगदारी वसूली पर नगर विधायक मंत्री चेतन काश्यप का मौन उनके पूंजीवादी चेहरे को उजागर करता है यह बात पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कही आज कांग्रेस पार्षद द्वारा बाजार बैठक वसूली में भाजपा को करारी चोट के उपलक्ष में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद यास्मीन शेरानी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने बाजार बैठक वसूली रोकने में पूर्व विधायक पारस सकलेचा , शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया तथा नगर निगम में नेता प्रतीपक्ष शांतिलाल वर्मा का अभिनंदन किया । शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्षद दल ने बाजार बैठक वसूली में संघर्ष कर एक इतिहास बनाया है भाजपा को मुंह की खानी पड़ी और इससे उसका तानाशाही चेहरा बेनकाब हो गया नगर निगम में नेता प्रतीपक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि बाजार बैठक वसूली पर रोक से 20000 से ज्यादा गरीब और छोटे व्यवसायी जो सड़क पर बैठकर सब्जी बेचते हैं , ठेला गाड़ी में घूम कर व्यवसाय करते हैं प्रत्येक परिवार को ₹3000 महीने से लेकर ₹8000 तक प्रतिमाह का लाभ होगा उन्होंने कहा कि हम गरीबों के साथ है और हर लड़ाई उसके लिए लड़ने को तैयार है जीत हमारी ही होगी क्योंकि हम सत्य की राह पर है वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी ने कहा कि पारस दादा , महेंद्र कटारिया तथा शांतिलाल वर्मा के संयुक्त प्रयास से बाजार बैठक वसूली में जो रोक लगी है वह नगर निगम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी भाजपाई महापौर में हिम्मत हो तो वह बाजार बैठक की वसूली करके बता दें इस अवसर पर पार्षद दल उपनेता कमरुद्दीन कछवाया महामंत्री राजीव रावत, वहींद भाई शेरानी , पार्षद दल सचेतक आशा रावत सलीम मोहम्मद बागवान नीलोफर खान केसरबाई कविता महावर पार्षद प्रतिनिधि शाकिर खान सुनील महावर किशन भागीनामा उपस्थित थे!