.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

शासकीय बालक एवं कन्या हा से संकुल से हुआ जन शिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद

शासकीय बालक एवं कन्या हा से संकुल से हुआ जन शिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद(ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप में हमारे छात्रों और हमारे राष्ट्र के लिए सर्वोत्तम संभव भविष्य सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों की प्रेरणा और सशक्तिकरण की आवश्यकता है। इसी क्रम में शासन द्वारा हर माह के दूसरे तीसरे चौथे शनिवार को जन शिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन किया जा रहा है इस शनिवार 28 दिसंबर 2024 को कक्षा तीन से पांच एवं कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद हुआ ।यह संवाद दो जन शिक्षा केंद्र बालक एवं कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में हुआ जिसकी अकादमिक विषय पियर लर्निंग का महत्व एवं रचनात्मक फीडबैक था जिसमें  सहज कर्ता के रूप में राजेश कुमावत, परशुराम कापड़िया, दिनेश पांचाल मनीष हाड़ा ,एवं सहस कर्ता के रूप में  सुजात मोहम्मद खान, श्यामलाल वाघेला,संजय गुप्ता एवं मनोहर दास बैरागी रहे। प्रतिभागी के रूप में उपस्थित शिक्षक रहे, शिक्षकों ने अपने विद्यालय कक्षा के परिपेक्ष में अनुभव साझा किये।।

Post a Comment

Previous Post Next Post