.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय विधायक सभागृह सैलाना रोड पर

राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय विधायक सभागृह सैलाना रोड परश्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास एवं महिला मंडल रतलाम के तत्वाधान में दिनांक 29 दिसंबर रविवार सुबह 11बजे से सायं 4 00 बजे तक विवाह योग्य राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय विधायक सभागृह सैलाना रोड पर आयोजित किया  जावेगा मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया इस अवसर पर परिचय दर्पण पत्रिका का विमोचन भी अतिथियों एवं समाज जनों द्वारा किया जाएगा पत्रिका में लगभग 425  युवक-युवतियों की जानकारी फोटो सहित प्रकाशित की गई है इस अवसर पर बांसवाड़ा जावरा अलीराजपुर मंदसौर झाबुआ बड़नगर इंदौर नागदा के साथ अन्य स्थानों के भी राजपूत समाज के पदाधिकारी एवं   प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे सम्मेलन स्थल पर बड़ी एलइडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा श्री राजपूत नवयुवक मंडल रतलाम के सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी ने समाज जनों से समारोह में पघार कर समारोह को सफल बनाने की अपील की

Post a Comment

Previous Post Next Post