रतलाम शहर के मां शारदा कान्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ 21 वा वार्षिक कार्यक्रम उमंग,,रतलाम मां शारदा कान्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 वा वार्षिक कार्यक्रम उमंग मुख्य अतिथि सचेतक श्रीमति आशा राजीव रावत और श्रीमति मनीषा व्यास के मौजूदगी में संपन्न हुए,स्वागत में विद्यालय के संचालक बसंत पंड्या , श्रीमति अनुपमा पंड्या ,एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा की गया संचालन भावना राठोर, स्मृति अग्रवाल और आभार प्रीति शर्मा ने किया,स्कूल का मुख्य उद्देश्य जहां छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन के मूल्यों को भी सिखाते हैं। एक ही उद्देश्य कि विद्यालय का एक ही सिद्धांत हे छात्र न केवल अच्छे छात्र बनें, बल्कि अच्छे नागरिक भी बनें। अनुभवी और योग्य शिक्षक के के साथ विद्यालय सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Tags
समाचार