.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

राजपूत समाज का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन विधायक सभागृह सैलाना रोड पर संपन्न हुआ

राजपूत समाज का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन विधायक सभागृह सैलाना रोड पर संपन्न हुआ परिचय सम्मेलन में लगभग 480 से भी अधिक प्रतिभागी सम्मेलन में उपस्थित हुए इस अवसर पर परिचय दर्पण पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों एवं समाज जनों द्वारा किया गया परीक्षा दर्पण पुस्तिका में 425 प्रतिभागी के फोटो सहित जानकारी उपलब्ध कराई गई इसके अलावा सम्मेलन में 50 से भी अधिक युवक एवं युवतियां के पंजीयन फॉर्म जमा कराए गए सम्मेलन में युवक की अपेक्षा युवतियां अधिक पढ़ी लिखी शामिल होकर अपनी एवं एवं परिवार के साथ सहयोग करने वाले युवक के साथ विवाह बंधन हेतु इच्छुक रही युवक भी पढ़े लिखे होने के साथ-साथ पढ़े-लिखी जीवन संगिनी एवं अपने परिवार के साथ तालमेल बैठाने वाली साथी की बात की गई मंच पर अपना परिचय देने में युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थित दर्ज कराई सम्मेलन में नगर के अलावा इंदौर उज्जैन मंदसौर जावरा झाबुआ अलीराजपुर प्रतापगढ़ दिल्ली तक के प्रति भाग भी शामिल हुए पत्रिका का विमोचन नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल निगम सभापति मनीषा मनोज शर्मा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं राजपूत समाज के प्रमुख संगठनों के बाहर से पघारे अतिथियों द्वारा किया गया सम्मेलन में लगभग 25 से अधिक जोड़ों के संबंध विवाह हेतु तय हुए रतलाम जिले के अलावा आसपास के क्षेत्र के समाज बंधु भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post