रतलाम नगर निगम रतलाम द्वारा त्रिवेणी मेले में आयोजित महापौर जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा में महापौर जिला केसरी का खिताब जवाहर व्यायाम शाला के उमेश जाट पहलवान ने जीता साथ ही जवाहर व्यायाम शाला की साक्षी रावल ने महिला वर्ग में महापौर केसरी का खिताब जीता इसके अलावा जवाहर व्यायाम शाला के पहलवानों ने पांच वचन समूह में महापौर केसरी का खिताब जीता

Tags
खेल