.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

*ताल जैन समाज द्वारा वरघोड़ा निकालकर महावीर स्वामी जन्म वाचन महोत्सव मनाया गया*

*ताल जैन समाज द्वारा वरघोड़ा निकालकर महावीर स्वामी जन्म वाचन महोत्सव मनाया गया*(ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) ताल नगर में श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर पर  पयूर्षण  पर्व के अंतर्गत बुधवार 4 सितंबर को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन महोत्सव मनाया गया। प्रातः काल से ही सभी समाजजन सज धज कर  मंदिर  आने लगे, जन्मवाचन कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे जैन उपाश्रय भवन में प्रारंभ हुआ यहां पर 14 सपना जी, पालना जी की  मेरु शिखर अष्ट मंगल आरती आदि के चढ़ावा बोले गए जिसमें समाज जनों ने बढ़-चढ़ कर लाभ लिया। जन्म वाचन इस वर्ष पर्व  आराधना करने के लिए सूरत नगर से पधारे ओमकार परिवार के वीर सैनिक श्रावक  मंथन दोषी, श्रेय  मेहता, कल्प  गांधी ने किया। जन्म वाचन  में भगवान के जन्म की घोषणा होते ही सकल जैन श्री संघ श्री  भक्ति में झूम उठा सभी ने श्रीफल बधार कर भगवान के जन्म की शुभकामनाएं दी एवं मंदिर में जन्मोत्सव की आरती उतारी गई *भव्य वरघोड़ा* निकाला गया इंद्रध्वजा, पालकी,पालना एवं सपना जी के साथ श्री संघ नवयुवक नाचते हुए चल रहे थे ।7 सितंबर को समवत्सरी प्रतिक्रमण होगा 8 सितंबर रविवार को सामूहिक क्षमायाचना का कार्यक्रम रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post