.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति के तत्वाधान में व पेक्स निपानिया लीला कार्यालय के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ

स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति के तत्वाधान में व  पेक्स निपानिया लीला कार्यालय के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हु)ताल ब्यूरो चीफ --शिवशक्ति शर्मा ) ग्राम निपानिया लीला में  हनुमान  महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज रतलाम हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम मौजूद रही। रक्त वीरों ने  अपना हौसला दिखाते हुए 111 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में आस-पास के गांवों से भी आए कई युवा साथी व पहली बार रक्तदान करने पहुंचे कई रक्त वीर।

  आयोजन कर्ता- पेक्स ग्रुप राकेश पाटीदार , ठाकुर भारत सिंह  राठौर, ठाकुर शंभू सिंह तंवर, प्रहलाद सिंह परिहार, अर्जुन सिंह डोडिया  आदि उपस्थित रहें।

  स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति सदस्य-राहुल  चौधरी, करामेश्वर चौधरी, सुरेश दांगी,पवनधाकड़,जानकीलाल प्रजापत,रोहित सोलंकी, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।

  मेडिकल कॉलेज रतलाम ब्लड बैंक टीम के द्वारा बताया गया कि एकत्रित रक्त थैलेसीमिया पीढ़ित बच्चों,को डिलीवरी वाली महिलाओं, एक्सीडेंटकेस व कैंसर पीड़ितों आदि मरीजों को चढ़ाया जाएगा।

    इस अवसर पर  पेक्स 

शाखा प्रबंधक महेन्द्र शर्मा  समिति प्रबंधक रमेशचन्द्र प्रजापति, सहायक प्रबंधक भारत सिंह राठौर, संस्था कर्मचारी जाहिद हुसैन, बलवंत सिंह भाटी, तुलसीराम, दीपक जाट, बसंतराज सिंह, परवेज मंसूरी, विनोद सेन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post