.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

योगमय जेल 21 जून बंदियों ने योग अमृत रसपान किया जल तत्व के साथ योग करने कराने की महत्वता समझी

योगमय जेल 21 जून बंदियों ने योग अमृत रसपान किया जल तत्व के साथ योग करने कराने की महत्वता समझी21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के योगमय सुअवसर पर भारत सरकार आयुष मंत्रालय पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत जिला रतलाम के प्रयासों से योग से निरोग महायज्ञ में सर्किल जेल में सजा काट रहे बंदियों के मानसिक शारीरिक बौद्धिक विकास के उद्देश्य से चार दिवसीय इंटिग्रेटेड योग शिविर दिनांक 18 से 21 जून 2024 प्रातः 07 से 07:45 बजे तक जिला सर्किल जेल रतलाम मुख्य योग प्रशिक्षक योगगुरु विशाल कुमार वर्मा नित्येन्द्र आचार्य द्वारा करवाया गयाआज 21 जून योग दिवस पर जेल अधिक्षक लक्ष्मण सिंह भदोरिया उप जेल अधिक्षक ब्रजेश मकवाने की उपस्थिति जेल योग प्रभारी विशाल कुमार वर्मा नित्येन्द्र आचार्य प्रांत प्रभारी प्रेम पुनिया श्रीमती सीमा अग्निहोत्री पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया महर्षि संजय दवे उपस्थित रहकर योग अमृत महोत्सव मनाया गयायोगाभ्यास के दौरान योगगुरु विशाल कुमार वर्मा ने बताया जीवन में आया प्रत्येक छड़ कुछ लेकर आएगा कुछ देकर जाएगा सदैव सकारात्मक रहे बूंद बूंद से ही यह धरा हरी भरी हैं जीवन में जल वायु तत्व कम ना होने दे नित योग करना और कराना स्वस्थ समृद्ध निरोगी परिवार की विशेष पहचान है औषधीय पेड़ पौधे रोपण वितरण करने में संलग्न रहें नशामुक्ति शपथ दिलाई गई

Post a Comment

Previous Post Next Post