.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी प्रारंभ।

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी प्रारंभ।रतलाम।जिला पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट युवा भारत एवं पांचो संगठन द्वारा 21 जून योग दिवस के उपलक्ष में अलकापुरी अटल सभागृह में 25 दिवसीय सहायक योग शिक्षक का शिविर 15 जून से प्रारंभ होकर समय सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक योग के संपूर्ण पाठ्यक्रम का अभ्यास करवाया जा रहा है। इसके अलावा योग साधक भी योग प्राणायाम का लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।अभ्यास सत्र में युवा भारत राज्य प्रभारी प्रेम पूनिया द्वारा योगीग ,जॉगिंग ,सूर्य नमस्कार ,दंड बैठक एवं कठिन आसनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति उत्तम शर्मा द्वारा योग प्राणायाम एवं सूक्ष्म आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है। महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयश्री राठौर द्वारा सहयोग शिक्षकों की पंजीयन से पूर्ण योग शिक्षक बनने तक की भूमिका का संचालन कर रही है। जिला  संगठन के हरीश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी राजश्री राठौर, राजमल  कुमावत, सुनील  गौतम सह प्रभारी जो अटल सभागृह की पूरी व्यवस्था देख रहे हैं। आज के दीप प्रज्वल के अवसर पर पूर्व जिला प्रचारक विकास जाट , प्रेमाराम पूनिया, विशाल वर्मा ,जयश्री राठौर, नितेंद्र आचार्य, हरीश यादव, एसके गौतम, प्रकाश चंद्र बिलाला ,उत्तम शर्मा एवं महिला योग शिक्षिकाएं उपस्थित थी। जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी प्रारंभ।रतलाम।जिला पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट युवा भारत एवं पांचो संगठन द्वारा 21 जून योग दिवस के उपलक्ष में अलकापुरी अटल सभागृह में 25 दिवसीय सहायक योग शिक्षक का शिविर 15 जून से प्रारंभ होकर समय सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक योग के संपूर्ण पाठ्यक्रम का अभ्यास करवाया जा रहा है। इसके अलावा योग साधक भी योग प्राणायाम का लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।अभ्यास सत्र में युवा भारत राज्य प्रभारी प्रेम पूनिया द्वारा योगीग ,जॉगिंग ,सूर्य नमस्कार ,दंड बैठक एवं कठिन आसनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति उत्तम शर्मा द्वारा योग प्राणायाम एवं सूक्ष्म आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है। महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयश्री राठौर द्वारा सहयोग शिक्षकों की पंजीयन से पूर्ण योग शिक्षक बनने तक की भूमिका का संचालन कर रही है। जिला  संगठन के हरीश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी राजश्री राठौर, राजमल  कुमावत, सुनील  गौतम सह प्रभारी जो अटल सभागृह की पूरी व्यवस्था देख रहे हैं। आज के दीप प्रज्वल के अवसर पर पूर्व जिला प्रचारक विकास जाट , प्रेमाराम पूनिया, विशाल वर्मा ,जयश्री राठौर, नितेंद्र आचार्य, हरीश यादव, एसके गौतम, प्रकाश चंद्र बिलाला ,उत्तम शर्मा एवं महिला योग शिक्षिकाएं उपस्थित थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post