.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

👉रतलाम शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर के नेतृत्व में दिया ज्ञापन ।

रतलाम शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर के नेतृत्व में दिया ज्ञापन ।            (उपेंद्र पाटोदिया) रतलाम। आज दिनांक 30 मई 20 24 गुरुवार को रतलाम शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर के नेतृत्व में  कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया कि खुरई तहसील के नोनागिर गांव में 9 महीने पहले एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद सत्ता पक्ष से जुड़े दबंग रसूखदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के संबंध में तहसीलदार   ऋषभ ठाकुर  को  कलेक्टोरेट कार्यालय में  रतलाम शहर महिला कांग्रेस  अध्यक्ष कुसुम चाहर के नेतृत्व में कांग्रेस की सभी पदाधिकारीयो द्वारा ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि नोनागिर गांव की घटना के आरोपियों को न सिर्फ पकड़ा जाए बल्कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए  अपनी जान को खतरा देखते हुए गांव छोड़कर चले गए दलितों को पुन लाकर गांव में ही उनका सम्मानजनक रूप में विस्थापन किया जाए  ज्ञापन में महिला कांग्रेस की प्रभारी यास्मीन शैरानी, उपाध्यक्ष  एवं पूर्व पार्षद नजमा  इक्का बेलूत, महामंत्री राधा प्रजापत ,ब्लॉक अध्यक्ष अनु ,ब्लॉक अध्यक्ष मुमताज खान, ब्लॉक अध्यक्ष जायदा बेगम ,  मीना खत्री तथा निधि प्रजापत उपस्थिति रही l

Post a Comment

Previous Post Next Post