
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल अपने रेल कर्मियों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में मंडल रेलवे चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त आधुनिक चिकित्सा यूनिट का निर्माण किया गया है।
20 अप्रैल, 2024 को नवनिर्मित आकस्मिक चिकित्सा विभाग का शुभारंभ सपना अग्रवाल अध्यक्षा पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन के द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार थे
आधुनिक सर्व सुविधा युक्त आकस्मिक चिकित्सा कक्ष की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी इसके उपयोग में आने से मरीजों के त्वरित इलाज में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्यगण सहित रतलाम मंडल के सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी, रेलवे चिकित्सक एवं रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।