.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

*रतलाम पुलिस का संपूर्ण जिले में नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार जारी*

*रतलाम पुलिस का संपूर्ण जिले में नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार जारी*

*अवैध मादक पदार्थ स्मेक की तस्करी करते दो आरोपियो को पकडने मे मिली आलोट पुलिस को सफलता*"उपेंद्र पाटोदिया" उप्पुराम न्यूज़

 पुलिस अधीक्षक  राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी  शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ स्मेक की तस्करी करते दो आरोपियो को पकडने मे सफलता मिली है। 

*घटना का विवरण* 

 दिनांक 19.04.2024 को थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर बडोद रोड देवनारायण गौशाला भोजाखेडी से आरोपी असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा व मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये तलाशी लेते 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिलने पर जप्त कर आरोपियो को गिरप्तार कर आरोपियो के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 206/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।  आरोपियों को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर फरार आरोपी सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग, जिला झालावाड राजस्थान की तलाश व आरोपियो से अवैध मादक बेचने वाले आरोपियो सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

*नाम आरोपी-*

1. असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा 

2. मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा

*फरार आरोपी*

3. सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग, जिला झालावाड राजस्थान(फरार)

*बरामद माल -*

 1.     20 ग्राम स्मेक(अवैध मादक पदार्थ) किमती 40 हजार रुपये 

2.     घटना मे प्रयुक्त सुजुकी मोटरसायकल क्रमाकं MP11C6088 किमती 10 हजार रुपयें

           *सराहनीय भूमिका* 

थाना प्रभारी निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, सउनि अशोक चौहान, आर 400 अभिनन्दन, आर 241 अंकित काला ,आर. 508 आदिल, आर 1198 बाबुलाल मालवीय की मुख्य भुमिका व प्रआर 136 कोदर सिंह चारेल, प्रआर 26 कमलेश भण्डारी, आर 260 सुरेन्द्र सिंह, आर 604 कमल सिंह, आर 675 थामस भाभर, आर 1031 गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post