नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ के समापन पर सामूहिक यज्ञ का हुआ आयोजन
जावरा / श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर ट्रस्ट के मार्गदर्शन में श्री त्रिमूर्ति पारायण मंडल द्वारा नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ के समापन पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन हुआ । श्री त्रिमूर्ति पारायण मंडल के सदस्य जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि मुख्य जजमान मंदिर के पुजारी श्री मनोहर दास बैरागी व श्रीमती स्नेहलता बैरागी ने धृत (घी) व करीब 11 अन्य यजमान ने शाकल्य की आहुतियां दी। ठीक 11:45 बजे आरती के पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया गया । ट्रस्ट सचिव चिमनलाल गर्ग, ट्रस्टी महेंद्र भाटी, राहुल (धीरज) शर्मा ने कन्या पूजन किया।

Tags
समाचार