विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति विदेशी अपना रहे हम पाश्चात्य लोभी क्यों भारत महा शक्ति की ओर योग से ही संभव - अपार उपाध्याय एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग - योग दिवस थीम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम संगठन के प्रयासों से 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर 1 से 25 मई विधायक क्रीड़ा केंद्र संत कंवर राम नगर प्रातः 05:30 से 07:30 तक कुशलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है समस्त नगरवासी योग शिविर का लाभ ले योग शिक्षक बन स्वयं राष्ट्र को निरोगी समृद्धशाली बनाए शिविर के तृतीय दिवस सत्र योगाचार्य अपार उपाध्याय के कुशल मार्ग दर्शन में शिविरार्थियों ने आत्मियता की अनुभूति का अहसास किया भारतीय गुरुकुल शिक्षा चिकित्सा स्वदेशी वैचारिक क्रांति की राह प्रशस्त कर विदेशी अपनी संस्कृति का अनुसरण कर रहें हम पाश्चात्य श्रृंगार की मेली चादर ना ओढ़े अपनी पौराणिक वैभव के स्वरूप को संवारें तभी भारत प्रथम विश्व शक्ति की श्रेणी में संलग्न होगा अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस के अवसर पर दिव्य औषधीय यज्ञ हवन में योग भक्ति की शक्ति लिए साधकों ने विश्व देवाय सर्व मंगल कामना लिए आहुतियाँ देकर पवित्र मन वचन कर्म से हर घर योग यज्ञ करने कराने के लिए संकल्पित हुए युवा समाजसेवी भाजपा नेता मदन सोनी ने योग यज्ञ में आहूति देकर हर युवा पीढ़ी ब्रह्ममुहूर्त में उठकर अपने जीवन का नव रुपांतरण करें यही हमारी ऋषि परम्परा का अस्तित्व हैं माँ भारती को समर्पित हमारा जीवन हो आयुष विभाग के जिला अधिकारी डॉ आशीष राठौड़ ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 "एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य" के लिए योग थीम से अवगत कराकर नगर की जनता को भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार विशेष प्रशिक्षण में लाभ लेकर योग शिविर को सफल बनाएं विशेष तौर पर राजस्थान राज्य प्रभारी अरविंद पाण्डेय ने कहा हर घर योग यज्ञ से जुड़े जिसका धार्मिक आध्यात्मिकता के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है यज्ञ चिकित्सा रोगों से मुक्ति का मार्ग पर्यावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका इंदरा नगर आर्य समाज के प्रकाश अग्रवाल ने बताया यज्ञ धर्म का मुख्य आधार स्तंभ हैं यज्ञ संस्कृति की स्थापना के लिए भगवान् श्रीराम ने वन के कष्टों को सहा यज्ञ करने कराने से नकारात्मक विचारों का विनाश व आंसुरी भाव दूर होते हैं शिविर व्यवस्थापकों में डॉ उत्तम शर्मा, राजमल कुमावत, अपार उपाध्याय, विशाल कुमार वर्मा, नित्येन्द्र आचार्य, जय श्री राठौड़, सीमा वर्मा, ललीता कुमावत, राजश्री राठौड़, मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।
Tags
खेल