थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर आईपीएल सट्टा करने वाले को पकड़ा घटना का संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम का गठन कर शहर में अवैध रूप से रूपयो पैसो से अवैध लाभ कमाने तथा आईपीएल सट्टा अंक लिखने वाले पर अंकुश लगाने हेतु थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम की टीम गठित की गयी इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा विश्वशनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति 308 वृदावन रेसीडेंसी रतलाम में तीसरे फ्लोर पर मोबाईल पर आईपीएल सट्टा कर रहा है तुरंत दबीश दी जावे तो पकडा जा सकता है मुखबिर सूचना की पर म.नं. 308 वृदावन रेसीडेंसी तीसरे फ्लोर पर जाकर देखने पर एक मकान के कमरे का दरवाजा खुला था जिसमे देखने पर कमरे के अन्दर एक व्यक्ति मोबाईल चलाता दिखा तथा उसके पास मे ओर भी मोबाईल व टेबलेट रखे हुए थे उक्त व्यक्ति पर शंका होने पर उसको पकडा तथा उसके हाथ मे रखे मोबाईल को देखते वह टेबलेट मे आईपीएल का क्रिकेट मैच देखकर मोबाईल से आईपीएल का सट्टा का संचालन करता हुआ पाया गया जिससे नाम पता पुछते अपना नाम आशीष पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति आरोड़ा उम्र 41 साल निवासी प्रताप अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर हाल वृदावन रेसीडेंसी रतलाम का होना बताया जिससे मोबाईल पर लाईव allpanelexch.app के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मेच का सट्टा कर अवैध लाभ कमाने कमा रहा था जो उक्त व्यक्ति का कृत्य 4 क द्युत अधिनियम का होना पाया जाने से आरोपी आशीष से आईपीएल सट्टा में 33 लाख रुपये की सट्टा का हिसाब लिखी हुई पर्ची व एक पेन मिला आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 356/2025 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जप्त मश्रुका - 05 मोबाईल व एक टेबलेट एवं 33 लाख रूपये की सट्टा अंक लिखी पर्ची । सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम , उनि ध्यानसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक ललिता कटारा, आरक्षक नरेन्द्र सिंह पावरा, आरक्षक कान्हा मेघवाल, आरक्षक पवन मेहता , आरक्षक अभिषेक पाठक , आरक्षक लंकेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही ।
Tags
क्राइम