.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बगुनिया में मनाया दिनांक 8/3/2025 को ग्राम बगुनिया एव आगर एवं ऐरी मैं निक्षय शिविर के अंतर्गत

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बगुनिया में मनाया दिनांक 8/3/2025 को ग्राम बगुनिया एव आगर एवं ऐरी मैं निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर  मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जीएस चौहान  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  चन्द्ररसिह  सौलकी एवं जिला क्षय अधिकारी डा आरके द्विवेदी  डा मनिष दानगढ जिला समन्वयक डीपीसी सतीश शर्मा के सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर कई महिला उपस्थित थी एवं गांव बगुनिय के सरपंच  पुष्कर पाटीदार आगर के सरपंच  शांतिलाल गुर्जर नई गणमान्य नागरिक उपस्थिति में मनाया गया इस अवसर पर जगदीश खींची ने सभी महिलाओं को दुपट्टे डालकर सम्मान किया गया महिला जगत जननी होती है इस देश में महिलाओं की अहम् भागीदारी है आज हमारी माता है बहने ऊंचे ऊंचे पदों पर बैठकर अहम् भागीदारी निभा रही है हमारे देश मे एव पुरे वर्ल्ड में महलाओ की महत्वपूर्ण भागीदारी है मैं और स्वास्थ विभाग की ओर से शासन प्रशासन की ओर से आप सभी को माता बहनों को प्रणाम शत-शत नमन सभी बहनों ने माताओं ने शपथ ली है किसी को भी खासी चलती है चलने सांस चलता भुक नहीं लगना वज़न कम होना रात्रि को सोते समय पसीना होना बुखार आना टीबी के लक्षण हो सकते हैं सभी लोग एक्सरे जरूर करवाए स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलती भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है जन जागृति इसका इलाज है आम जनता जागृत हो जाएगी तो भारत से यह बीमारी भाग जाएगी सभी को जागृत होना पड़ेगा तभी हम सब इस बिमारी पर काबू पाया जा सकता है गांव की कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से सुपरवाइजर सी एच ओ ए एन एम एस टी एस  आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post