.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

BDRF ने किया सफाईकर्मियों के साथ मिलकर घाटों को साफ

BDRF ने किया सफाईकर्मियों के साथ मिलकर घाटों को साफ

महाकुंभ के खत्म हो जाने के बाद BDRF यानि भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन ने दशाश्वमेध घाट पर तैनात सफाईकर्मियों के साथ मिलकर घाटों की सफाई की।घाटों एवं शहर को प्लास्टिक और कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य पर काम कर रही BDRF ने महाकुंभ के पश्चात सभी घाटों को प्लास्टिक ,श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कपड़े और अन्य कचरे को सफाईकर्मियों की मदद से एकत्रित करके कचरा प्रबंधन पर प्रमुखता से कार्य कर रहा है।BDRF के प्रयागराज प्रभारी विशाल सिंह ने बताया कि घाटों पर प्लास्टिक की बोतलें और इधर उधर बिखरे कपड़े की वजह से पर्यावरण को गंभीर क्षति हो सकती है इसलिए हम घाटों सहित पूरे प्रयागराज को प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त बनाने का उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। BDRF शहर को कचरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से पूरे शहर में अवेयरनेस कैं पेन चला रहा है। वॉलंटियर्स में मुकेश यादव, ऋषि सिंह, गौतम वर्मा,आरती , अंशुमान शुक्ल, अश्विनी एवं आयुषी आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post