.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

सुभाष नगर रेलवे ब्रिज कब चालू होगा ???

सुभाष नगर रेलवे ब्रिज कब चालू होगा ???रतलाम सुभाष  नगर रेलवे ब्रिज कब चालू होगा,,,,,कब 

रतलाम

यह प्रश्न परेशान रहिवासियों के मन में बार-बार आता है सुभाष नगर ब्रिज कब चालू होगा किसे पता नहीं है सुभाष नगर ब्रिज कई सालों से निर्माण हो रहा है पर चालू होने की राह में क्षेत्र के हजारों रहवासियों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है भारी वाहनों की आवाजाही , आए दिन दुर्घटना एवं वाहनो की भिड़ंत और विवाद की स्थितियां बनती रहती है सुभाष नगर ब्रिज की स्थिति देखते हुए नहीं लगता है कि जल्द ही ब्रिज चालू होगा। निर्माण कार्य अधूरा ही दिखाई दे रहा है । कॉमर्स कॉलेज के पास ब्रिज के आखिरी छोर पर केवल धूल का गुब्बार दिखाई देता है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन पर आश्वासन दिए जाते है कि निर्माण कार्य पूरा होने को है और ब्रिज जल्द चालू होगा लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रह है

Post a Comment

Previous Post Next Post