.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

अंतर्राष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय के संत श्री 1008 रामचरण जी महाराज की 305वीं जयंती पर विजयवर्गीय समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई सम्‍माजजनों का नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच, सांस्‍कृतिक व खेलकूद कि गतिविधियों का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय के संत श्री 1008 रामचरण जी महाराज की 305वीं जयंती पर विजयवर्गीय समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई सम्‍माजजनों का नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच, सांस्‍कृतिक व खेलकूद कि गतिविधियों का आयोजन 

रतलाम : विजयवर्गीय वैश्‍य समाज रतलाम द्वारा त्रिपोलिया गेट स्थित रामद्वारा पर पुजा अर्जन व रामनाम जप के पश्‍चात शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐं सागोद रोड स्थि‍त जलसा गार्डन रतलाम पर महाआरती व खेलकूद व सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत रामजी महाराज श्री रामरतन विशेष अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्‍यक्ष विप्‍लव जैन रेल्‍वे में डीएमई पंकज विजयवर्गीय मध्‍यप्रदेश महिला मण्‍डल कोषाध्‍यक्ष सीमा विजयवर्गीय कार्यक्रम कि अध्‍यक्षता महिला मंडल अध्‍यक्ष श्रद्वा विजयवर्गीय द्वारा की गयी विजयवर्गीय वैश्‍य समाज के अध्‍यक्ष रत्‍नेश विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को अतिथियों के द्वारा सम्‍मानित किया गया साथ ही समाज के महिला मण्‍डल द्वारा प्रदेश राम कीट वितरण के नवाचार पर 12 महिलाओ का सम्‍मान भी किया गया रतलाम विजयवर्गीय समाज वेलफेयर सोसायटी के द्वारा नि:शुल्‍क जांच शिविर का आयोजन श्रेष्‍ठ नव निर्माण फाउंडेशन के तत्‍वाधान में बीपी शुगर वजन हिमोग्‍लोबिन आदि की जांचे की गयी समाजनों के द्वारा समाजोत्‍थान कि गतिविधियों को प्रोत्‍साहित करने के साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के माध्‍यम से समाज के पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करवानें में भी सहयोग किया जावेगा

कार्यक्रम के मुख्‍यातिथि रामजी महाराज श्री रामरतन ने कहा कि प्रतिदिन राम नाम का जप करना चाहिए और जब भी मिले राम जी राम से अभिवादन करें हमारें गुरूदेव के द्वारा जो सत्‍य परमार्थ सेवा संगठन समभाव का जो मार्ग बताया है उस पर चलकर समाज कि उत्‍तरोत्‍तर उन्‍नाति करना हैं कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्‍यक्ष विप्‍लव जैन ने कहा कि विजयवर्गीय समाज के द्वारा समाज के सांस्‍कृतिक खेलकूद और शैक्षणिक विकास के लिये जो प्रयास किये जा रहे है वे प्रशंसनीय है और देश व प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्‍थान के लिये कार्य किये जा रहे है भारतीय रेल्‍वे डीएमई पंकज विजयवर्गीय ने कहा कि समाजोत्‍थान के लियें सामूहिकता स्‍वैच्छिकता व स्‍वालंबन की महत्‍ती आवश्‍यकता है तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है इस दिशा में रतलाम विजयवर्गीय समाज के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है मध्‍यप्रदेश महिला मण्‍डल कोषाध्‍यक्ष सीमा विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया व कार्यक्रम कि अध्‍यक्षता करते हुऐं महिला मंडल अध्‍यक्ष श्रद्वा विजयवर्गीय द्वारा बताया कि महिला मण्‍डल द्वारा विभिन्‍न नवाचारों के माध्‍यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन विजयवर्गीय समाज के अध्‍यक्ष रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार प्रतीक विजयवर्गीय के द्वारा व्‍यक्‍त किया गया कार्यक्रम के पश्‍चात भोजन प्रसादी कि व्‍यवस्‍था नवीन विजयवर्गीय के द्वारा की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post