मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सभी वर्ग के वर-वधु शामिल हो सकते हैं-प्रहलाद पटेलमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 13 जोड़ो का विवाह संपन्न वधु को 49 हजार का चेक व उपहार प्रदान किये
रतलाम 19 फरवरी । शासन निर्देशानुसार निराश्रित/निर्धन परिवार की कन्या/कल्याणी/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा आज 19 फरवरी बुधवार को विधायक सभागृह में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन कर 13 वधूओं का विवाह पुरे विधि-विधान से करवाया गया। महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर वर-वधुओं को नये जीवन शुरूआत करने की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सभी वर्गो के शामिल हो सकते है।उन्होने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है इस हेतु सभी लोग स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें क्योंकि स्वच्छता में लक्ष्मी का वास होता है।

Tags
समाचार