.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

शहर कांग्रेस ने श्रद्धापूर्वक मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

शहर कांग्रेस ने श्रद्धापूर्वक मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 

रतलाम शांति एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धापूर्वक गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन हमारे लिए सब स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों को स्मरण करने एवं उनके प्रति अपना संकल्प दोहराने का समय है वर्तमान समय में जिस तरफ से चारों ओर हिंसा, विद्वेष का माहौल फैला हुआ है उसमें आज महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलने की नितांत आवश्यकता है

इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा दिल्ली चुनाव प्रभारी यास्मीन शैरानी ने संबोधित किया कार्यक्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी उपनेता नगर निगम कमरूदीन कंछवाया,सचेतक आशा रावत, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता जोएब आरिफ,पार्षद सलीम बागवान पीयूष बाफना, एनएसयूआई अध्यक्ष नितेश शर्मा डॉ मुस्तफा,आशीष डेनियल,राजनाथ यादव, रमेश शर्मा ,शीतल सैन,इक्का बेलूत सोनू व्यास ,राजकुमार लाला,कैलाश सोलंकी ,यूसुफ शाह, रुखसाना खान ,राधा प्रजापति, अन्नू धभाई, आरिफा काछवाया, शाकिर संजय खडकर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे! कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत व्यास ने किया एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री राजीव रावत ने किया!!

Post a Comment

Previous Post Next Post