शहर कांग्रेस ने श्रद्धापूर्वक मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 
इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा दिल्ली चुनाव प्रभारी यास्मीन शैरानी ने संबोधित किया कार्यक्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी उपनेता नगर निगम कमरूदीन कंछवाया,सचेतक आशा रावत, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता जोएब आरिफ,पार्षद सलीम बागवान पीयूष बाफना, एनएसयूआई अध्यक्ष नितेश शर्मा डॉ मुस्तफा,आशीष डेनियल,राजनाथ यादव, रमेश शर्मा ,शीतल सैन,इक्का बेलूत सोनू व्यास ,राजकुमार लाला,कैलाश सोलंकी ,यूसुफ शाह, रुखसाना खान ,राधा प्रजापति, अन्नू धभाई, आरिफा काछवाया, शाकिर संजय खडकर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे! कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत व्यास ने किया एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री राजीव रावत ने किया!!
Tags
देश

