शेरपुर में दीपावली महापर्व पर अयोध्यापति राजा रामचंद्र माता सीता ,लक्ष्णम की रंगोली बनाईशेरपुर में दीपावली महापर्व पर घर- घर रंगोली बनाकर आंगन को सजाया। कलयुग में बच्चों ने जो देखा वह रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया। टीवी सीरियल में जो रामायण को रामानंद सागर ने बनाकर टीवी सीरियल पर प्रस्तुत किया जो बहुत ही सुंदर लगी हिन्दू धर्म आज भी उन्हीं को भगवान का स्वरूप मानने लगे जो टीवी सीरियल में दिखाया गया।आज ऐसा ही कार्य शेरपुर की बालिका चंचल पाटीदार ने तीन दिन में भगवान का स्वरूप रंगोली के माध्यम से बना डाला जो भी स्वजन दीपावली की बधाई देने पहुंचते। रंगोली की तारीफ करे बगैर नहीं रहते बहुत ही सुंदर चित्र का वर्णन रंगोली के माध्यम से दिखाया।चंचल पाटीदार ने बताया कि हिन्दू धर्म और संस्कृति को बचाना है तो टीवी सीरियल में नाटक को बंद कर हिंदू धर्म से जुड़े सीरियल चलाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी अपने धर्म के प्रति कुछ समझ सके।
Tags
समाचार