स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में "प्रथम श्री खाटू श्याम मंदिर सख्वाल नगर रतलाम" में भारत की वीर बेटी *dr. Moumita debnath* जो की कोलकाता वेस्ट बंगाल के मेडिकल कॉलेज में जघन्य घटना का शिकार हुई उनको खाटू मंदिर रतलाम पर दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई और बाबा से प्राथना करी गई की इस गुनहगार के दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले और सरकार ऐसे जघन्य अपराध करने वालो के खिलाफ कोई सख्त कानून का निर्माण करे। मंदिर पर उपस्थित सभी श्याम प्रेमियों ने भारत की वीर बेटी के लिए मोन समर्पित करा। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक कमलेश जोशी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है इसे जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाना चाहिए एवं वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में "प्रथम श्री खाटू श्याम मंदिर सख्वाल नगर रतलाम" में भारत की वीर बेटी *dr. Moumita debnath* जो की कोलकाता वेस्ट बंगाल के मेडिकल कॉलेज में जघन्य घटना का शिकार हुई उनको खाटू मंदिर रतलाम पर दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई
byप्रधान संपादक मेघा पाटोदिया
-
0