.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

रतलाम विजयवर्गीय समाज द्वारा संत शिरोमणि मीराबाई का जन्‍मोत्‍सव मनाया गया

रतलाम विजयवर्गीय समाज द्वारा संत शिरोमणि मीराबाई का जन्‍मोत्‍सव मनाया गयारतलाम : रतलाम विजयवर्गीय वैश्‍य समाज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विजयवर्गीय वैश्‍य समाज की आराध्य एवम श्री कृष्ण की अनन्य भक्त संत शिरोमणि मीराबाई का जन्‍मोत्‍सव दिवस के अवसर पर पूज्य श्री मीराबाई जी के चित्र के समक्ष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, धूप, दीप और माल्यार्पण कर उनकी स्तुति की गईकार्यक्रम के मुख्‍याति‍थि  इस्‍कॉन मंदिर रतलाम के प्रभारी संत श्री राजमणिदास प्रभुजी, विशेष अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  तनुज विजयवर्गीय, नगर पालिका जावरा में सबइंजीनियर  लोकेश विजयवर्गीय, महेश विजयवर्गीय, गोपाल विजयवर्गीय व कार्यक्रम की अध्‍यक्षता अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा परामर्शदाता समिति में सदस्य  रामजस विजयवर्गीय के द्वारा की गयीइस्‍कॉन मंदिर रतलाम के प्रभारी संत श्री राजमणिदास प्रभुजी ने कहा कि मीरा ने कृष्ण से अपनी अनन्यता व्यक्त की है तथा श्री कृष्ण की सेवा एवं भक्ति में लगी रहती हैं। वो लोक – लाज सब छोड़ कर मंदिरों में श्री कृष्ण के भजन गाती रहती हैं  उन्होंने दुनिया को भगवान से प्रेम करने का तरीका सिखाया। प्रभु जी के द्वारा सत्‍संग और हरिराम संक्रर्तन भी करवाया गया जिसमें सभी समाजजन भक्ति मय माहौल से ओतप्रोत हो गये। विशेष अतिथि  लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि मीराबाई पारिवारिक परेशानियों और कठिनाइयों के तूफानी समुद्र में अपनी नाव को कुशलता से चलाया और परम शांति के किनारे पर पहुँचीं - प्रेम का साम्राज्य। उनके गीतों में ईश्वर के प्रति आस्था, साहस, भक्ति और प्रेम का संचार होता है। साथ ही रंगारंग सत्संग का कार्यक्रम किया गया । अन्‍य अतिथियों के द्वारा उनकी जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विजयवर्गीय वैश्‍य समाज के महिला और पुरुष उपस्थित थे। महिलाएं ने भक्ति भाव से अनेक भजन प्रस्तुत कर परिसर को गुंजायमान कर दिया, भक्तों ने गिरधर गोपाल की जय, मीराबाई की जय, श्री राम चरण जी महाराज की जय का उद्दघोष किया। बच्‍चों के लिये खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की  सहायक समाज कल्याण विभाग की पदाधिकारी सुरेखा विजयवर्गीय, रतलाम विजयवर्गीय समाज महिला मंडल की अध्यक्ष  श्रद्धा विजयवर्गीय के द्वारा अपने विचार व्‍यक्‍त किये गये। समाज के सचिव शंशाक विजयवर्गीय के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्‍तुत कि‍या गया,  अंत मे आरती कर प्रसाद वितरित किया गया, समाजजनों के द्वारा सहभोज किया गया, कार्यक्रम का संचालन विजयवर्गीय वैश्‍य समाज अध्‍यक्ष रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया  व आभार समाज के उपाध्‍यक्ष राजेन्‍द्र विजयवर्गीय के द्वारा व्‍यक्‍त किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post