*मीठा नीम पेड़ माँ के नाम के साथ कुशल योगाभ्यास*
*पेड़ पौधों की रक्षा सेवा करना हमारा कर्म परम धर्म*प्रकृतिमय स्वर्ण धरा राष्ट्र ऋषि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प लिए एक पेड़ माँ के नाम महायज्ञ में शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ रतलाम संस्था प्रधान राधा पाटीदार, हर्षाली द्बिवेदी स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार आयुष विभाग रतलाम के योग सेवक विशाल कुमार वर्मा विमलेश वर्मा द्वारा कुशल योगाभ्यास कराया गया साथ ही औषधीय मीठा नीम पेड़ लगाया गया पेड़ पौधों की रक्षा करना हमारा कर्म परम धर्म है आसपास हरियाली का माहौल बनाएं शुद्ध प्राणवायु के साथ स्वच्छ स्वस्थ शरीर पाएं संपूर्ण परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा इसी तारतम्य में बच्चे भी फलदार छायादार घर घर औषधीय पेड़ लगाएंगे उन्हें सहेज़कर अपनी नीवं मजबूत करेगें