वार्ड क्रमांक 26 के हित ग्राही को उनकी राशन कार्ड मे लगाने वाली पात्रता पर्ची का घर घर हित ग्राही को वितरित करते हुए वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद प्रति निधि रामचंद्र डो ई ( गुर्जर)
पात्र हित ग्रहियो को राशन प्राप्त कराने के लिए उनकी राशन पर्ची हित ग्राही के घर पर पहॅुचा ते हुवे पार्षद पति वह राशन पात्रता पर्ची प्राप्त करते हित ग्राही
मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री गरीबो के मसीहा चैतन्य काश्यप के आदेश का पालन करते हुए
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के अनुसार आखरी पंक्ति के व्यक्ति तक वह सारी सुविधा उनको मिलना चाहिए जो जरूरत मंद हो वह व्यक्ति कभी नहीं छूट ना चाहिये जो योजना में पात्र हो मुसीबत के मारे सभी को मध्य प्रदेश शासन के मुख्य मंत्री डाक्टर मोहन यादव के निरदेश अनुसार योजना का लाभ दिलाया जाना चाहिए उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वार्ड क्रमांक, 26 मे घर घर जाकर राशन पात्रता पर्ची हित ग्राही को दी गई वार्ड क्रमांक,, 26 की पार्षद श्रीमति उमा रामचंद्र डो ई ( गुर्जर) के आदेशानुसार कार्य किया गया
Tags
लोकल खबर