.

 

नमस्कार...उप्पूराम न्यूज़ पोर्टल मे आपका स्वागत है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ( MP-37-0026570) . खबर और विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करे - + 91 9893266557

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की शपथ लेकर स्वदेश लौटे रूनवाल, लायन सदस्यों ने किया स्वागत

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की शपथ लेकर स्वदेश लौटे रूनवाल, लायन सदस्यों ने किया स्वागतरतलाम । लायंस क्लब इंटरनेशनल के वर्ष 2024-25 हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 जी वन के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में शपथ ग्रहण करके स्वदेश अपने गृह नगर रतलाम लौट आए  रूनवाल पत्नी सहित सर्वप्रथम कालिका माता मंदिर में आशीर्वाद ग्रहण करने पहुंचे  जहां लायंस ऑफ रतलाम के साथियों ने उनका अभिनंदन स्वागत किया  स्वागत प्रति उत्तर में रूनवाल ने कहा कि आप सबके प्यार और आशीर्वाद से निरंतर सेवा के कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचना है  उन्हें लायंस के सेवा कार्यों की सबसे महती आवश्यकता है  उनके जीवन स्तर में जब तक सुधार नहीं होगा लायंस का उद्देश्य अधूरा रहेगा  इसलिए हमें पिछड़े और गरीब बस्तियों में हमारी सेवा गतिविधियां संपन्न करना होगी इस अवसर पर कैबिनेट सचिव सुनील के जैन, डॉ. सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, यास्मीन शेरानी, प्रेमलता दवे, कुलदीप द्विवेदी, वैशाली माचवे, कविता राजपुरोहित, सीमा बोथरा,  नीरज सुरोलिया, रवि बोथरा, विक्रम सिंह सिसोदिया, दीपक शर्मा, संतोष चाणोदिया, शिव प्रकाश पुरोहित, मूवीना गौरी, एहतेशाम मंसूरी आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post