सेन जयंती पर सेन समाज द्वारा भव्य चल समारोह नगर में निकला
(श्रीराम शर्मा )धामनोद नगर मे सेन समाज द्वारा संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज की 724 वी जन्म जयंती मनाई। इस अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला गया चल समारोह नाई गली से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री कृष्णा गार्डन में समापन हुआ तत्पश्चात महाआरती कर 2023 की कार्यकारणी एवं पधारें हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया एवं समाजजन और अतिथियों का सहभोज हुआ। नगर में कई जगह हिंदू संगठन एवं नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार करवाया।
सेन समाज धामनोद की समिति ने बताया कि चल समारोह में आस-पास के गांव से भी समाजजन आए जिसमे धामनोद के साथ अन्य आस पास के समस्त गांव से समाजजन उपस्थित रहे सभी समाजजनों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ चल समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया। सभी का आभार व्यक्त सेन समाज धामनोद समिति 2024 एवं सभी समाज जन धामनोद ने किया।