(उपेंद्र पाटोदिया) अमृत सागर तालाब स्थित श्री चारभुजा जी का मंदिर राजपूत समाज पर आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव में समाज के पदाधिकारीगणो ने अधिक से अधिक मतदान करने और अपने परिचितों से अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ ली इस अवसर पर समाज के ठाकुर जगदीश चंद्र सिंह चुंडावत ठाकुर राजेश सिंह चौहान ठाकुर करण सिंह राणावत ठाकुर भारत सिंह सिसोदिया कुंवर अजीत सिंह सांखला कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ठाकुर प्रवीण सिंह हारोड़ कुंवर शुभम सिंह डोडिया कुंवर वीरेंद्र सिंह जाधव श्रीमती सुनीता कुंवर सांखला रेखा कुंवर सिसोदिया उषा कुंवर डोडिया निशा कुंवर सिसोदिया सुहानी कुंवर डोडिया हेम कन्या कुंवर पंवार भारती कुंवर सोलंकी प्रियंका कुंवर पंवार वैशाली कुंवर सोनगरा भारती कुंवर सोनगरा सोनू कुंवर सोनगरा सहित समाज गणमान्य सदस्य गण मौजूद थे
