आईटीआई में सत्र 2024 हेतु प्रवेश प्रारंभरतलाम 14 मई 2024/ मध्यप्रदेश की समस्त आईटीआई में सत्र 2024 के प्रवेश हेतु 1 मई से ऑन लाईन पंजीयन प्रारंभ है। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन पंजीयन एवं अन्य कार्यवाही विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in से अपना पंजीयन कर सकते है। प्राचार्य आईटीआई श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि आवेदक अपना पंजीयन करने के पूर्व पंजीयन, प्रवेश संबंधी निर्देशो का पोर्टल से भलीभाँति अध्ययन कर लेवें, तत्पश्चात अपना पंजीयन करे जिससे त्रुटियों की संभावना कम हो सके एवं प्रवेश संबंधी सभी चरणों की जानकारी भी इसी पोर्टल से प्राप्त करते रहें एवं किसी शंका समाधान के लिये किसी नजदीकी आईटीआई में जाकर समस्या का समाधान कर सकते है।।